जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए 36 पेटी अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान लालपुर स्थित एक प्लाट में पुलिस को 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमें पुलिस ने मालगोदाम रोड गाड़ीघाट निवासी सोहन सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं, बेलाडाट कोटद्वार स्थित एक स्टोर से पुलिस ने 18 पेटी शराब बरामद की। इस मामले में पदमपुर सुखरौ निवासी हरीश नेगी को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।