बागेश्वर। सरकार की बदलती नीति व जागरूकता के अभाव में जिले के कई किसानों को दो साल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है। तीन हजार से अधिक लोग रोजाना अपना बैंक चेक कर रहे हैं, उन्हें हर रोज निधि के खातों में आने की उम्मीद जगी हुई है, लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम कि अब सरकार ने कई नियमों में फेर बदल कर दिया है। अब उन्हें पोस्ट-अफिस में खाता खोलना होगा। उसके बाद ही इसका लाभ मिलेगा। मालूम हो कि सरकार ने करीब पांच साल पहले किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। इस योजना के तहत जिले में करीब 47 हजार किसान चयनित किए गए। उन्हें हर साल पांच सौ रुपये के हिसब से छह हजार रुपये की राशि दी गई। यह राशि तीन किस्तों में किसानों के खातों डाली जा रही थी, लेकिन पिछले दो साल से कई किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। किसान जब राजस्व व षि विभाग में जानकारी लेते रहे तो उन्हें आधार अपडेट करने, मोबाइल फोन आदि के लिए कहा गया। इतना सबकुछ करने के बाद भी किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब इस योजना का लाभ लेने के लिए पोस्ट अफिस में खाता खोलना होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलेगा। खाता खुलने के बाद ही किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जो राशि रुकी है वह जल्द मिलेगी, जबकि नई किस्त तीन महीने के इंतजार के बाद ही खातों में पहुंचेगी। इस खाते की पासबुक भी एटीएम की तरह है। इस खाते की विशेष बात यह है कि वह किसी भी पोस्ट अफिस से भुगतान ले सकते हैं। इसके लिए यह पासबुक ले जाना अनिवार्य होगा।