किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई पानी उपलब्ध कराया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त गूलों, नहरों की मरम्मत कराई जाय। किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाया जाय।
नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में कोटद्वार भाबर में बड़ी संख्या में लोग खेती किसानी कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे है। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का भी वादा किया था, लेकिन वर्तमान में कोटद्वार भाबर में तमाम सिंचाई की गूलें एवं नहरें क्षतिग्रस्त हो रखी है, ऐसी स्थिति में किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नहरों की मरम्मत एवं सफाई के लिए करोड़ों के प्रस्ताव शासन को भेजे गये है, लेकिन शासन स्तर पर अभी तक सिंचाई गूलों एवं नहरों की मरम्मत के लिए धनराशि अवमुक्त नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि जब तक शासन स्तर पर सिंचाई के लिए पैसा उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक वे गूलों एवं नहरों की मरम्मत करने में पूरी तरह से असमर्थ है। महापौर ने नगर आयुक्त से इस सम्बध में एक बार फिर से शासन स्तर पर पत्राचार किये जाने के निर्देश दिये। मेयर ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सिंचाई मंत्री से भी व्यक्तिगत रूप से पत्राचार कर धन आंवटित करने की मांग करेगी। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, सिंचाई विभाग के एई विनोद कुमार, सहायक अभियंता केके राज आदि मौजूद थे।