किसानों को सब्जी के बीज वितरित किये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड़ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के निरीक्षक नेहा रावत, सहायक सोहनलाल कोहली ने किसानों को नि:शुल्क किचन गार्डन के अंतर्गत आने वाले मौसमी सब्जी टमाटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी, बंद गोभी आदि सब्जी के बीज वितरित किए।
पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान किसान सब्जी उगाकर अपने परिवार की आय बढ़ा सकता है। क्योंकि कोरोनो के कारण सभी काम ठप पड़े हुए है। इसी को देखते हुए उद्यान विभाग ने हाइब्रिड बीज नि:शुल्क लघु कृषकों को वितरित कर रहे है। जिसके पास आधा बीघा भूमि है वह उससे कम भी है वह भी अपने किचन गार्डन के अंतर्गत उद्यान विभाग से नि:शुल्क सब्जी के बीज उपलब्ध कर सकता है। किसान अपने परिवार के लिए सब्जी घर पर ही उगा सकता है। यहां तक टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जी गमलों में भी उगा सकते हैं। इस अवसर पर उद्यान अधिकारी नेहा रावत ने कहा कि जो कृषक साग-सब्जी बड़े स्तर पर खेतों में उगाना चाहते है उन्हें भी पचास प्रतिशत छूट पर अच्छी वैरायटी के बीज उद्यान विभाग उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक कृषक से उठाने की अपील करते हुए कहा कि पॉली हाऊस पर अस्सी प्रतिशत छूट राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। इस मौके पर पार्षद सुखपाल शाह, रामेश्वरी देवी अध्यक्ष महिला उत्थान समिति, पुष्पा देवी शाह पूर्व प्रधान, हरि सिंह रावत, राजेंद्र सिंह चौहान, लव किशोर शर्मा, बलवीर रुमेला, किसान नेता परशुराम, सरला देवी रावत, भूप सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।