संवाददाता, हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव में किशोरी से गैंगरेप के चौथे आरोपी को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है। तीन आरोपियों को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले चार युवकों ने गैंगरेप किया। मामले में किशोरी के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को घर से ही गिरफ्तार कर लिया था। चौथा आरोपी नितिन पुत्र धारा पुलिस के हाथ नहीं लगा था। अब चौथे आरोपी को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। जिसे जेल भेजा गया है। पथरी एसओ सुखपाल ने बताया चारों आरोपी जेल जा चुके हैं।