किसान बिल पर विपक्ष फैला रहा भ्रम: जीना
अल्मोड़ा। सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कहना है पिछले माह लोकसभा में पारित कृषि विधेयक किसानों के हित में है। विपक्षी दलों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुये कहा है कृषि सुधार विधेयक से किसानों की दशा व दिशा में सकारात्मक बदलाव होंगे। विधायक जीना ने रविवार शाम भिकियासैंण आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के सच्चे हितैषी हैं। संसद में पारित कृषि सुधार विधेयक में ऐसी व्यवस्था है। जिसमें किसान स्वयं अपनी उपज को उचित कीमत पर मंडी या मंडी से बाहर कहीं भी बेच सकता है। यह किसान की आजादी है वन नेशन, वन मार्केट से अब किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि किसान की जमीन कारपोरेट को दी जायेगी। लेकिन बिल में साफ है किसानों की जमीन की विक्री,लीज व गिरवी रखना पूर्ण तया निषद्ध है। करार फसलों का होगा ना कि जमीन का। जीना ने कहा यह विधेयक किसानों की दशा व दिशा सुधारने में क्रांतिकारी बदलाव लायेगा। उन्होने विपक्ष के भ्रम से दूर रहने की पुरजोर जनता से की है।