किसान की जमीन पर जबरन बने पावर हाउस को हटाने की मांग
पिथौरागढ़। बंगापानी तहसील में गरीब परिवार की भवानी देवी की जमीन पर जबरन पावर ट्रांसमिशन का पावर हाउस बनाएं जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने बंगापानी के रजिस्टार कानूनगो के माध्यम से एसडीएम धारचूला को ज्ञापन भेजा। बताया कि भवानी देवी पत्नी शप्रताप सिंह की नाम भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर पावर हाउस बनाया गया है। इससे उनकी कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य मवानी दवानी विजय कुमार, ग्राम प्रधान मदरमा उमेश सिंह धामी सरपंच गंगा सिंह, छात्र नेता बिक्की बिष्ट, ग्राम प्रधान बाता प्रतिनिधि बहादुर कोरंगा आदि मौजूद रहे।