कीवी फल के उत्पादन की उन्नत तकनीक की जानकारी दी
नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के जोस्यूड़ा में जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी पंतनगर की ओर से मंगलवार को जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण काश्तकारों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के 130 काश्तकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान किसानों को कीवी फल के उत्पादन की उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई। परिषद के उद्यान प्रभारी अनुज कुमार ने कीवी फल की वाणिज्यक एवं औषधि लाभों के बारे में बताया। बताया कि जैव प्रोद्योगिकी पादप ऊतक संवर्धन एवं ग्राफ्टिंग विधि के माध्यम से कीवी फल का उत्पादन कर रहा है। यह फल मूलत: न्यूलीलैंड में उगाया जाता है। यहां उद्यान इंस्पेक्टर मनोज कुमार, कमलेश भट्ट, जितेंद्र बोहरा, प्रमोद रौतेला, कुंदन रौतेला, हेम जोशी, महेंद्र धौनी, दीवान धौनी आदि मौजूद रहे।