कोरोना काल में भी आतंकी हमले
पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है और पाकिस्तान है जो ऐसी वैश्विक महामारी में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया गया जिसका उद्देश्य पाक समर्थित आतंकियों को भारत में प्रवेश कराना था। इधर आतंकियों ने एकाएक कश्मीर में अवैध घुसपैठ करते हुए सुरक्षाकर्मियों पर हमले शुरू कर दिए हैं जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। आतंकियों से मुठभेड़ में हमारे जवान भी शहीद हुए हैं लेकिन आतंकियों को मार गिराया जा रहा है। आतंकियों की ऐसी हरकतों से कश्मीर में इन दिनों फिर से अशांति का माहौल बना हुआ है। कश्मीर के हालात बदलने से पाकिस्तान एवं आतंकियों के खैरख्वाह भी परेशान हैं। हालांकि सुरक्षा बलों ने अब रियायत का कोई रास्ता अब नहीं छोड़ा है जिससे कि आतंकियों, अलगाववादियों एवं पत्थर बरसाने वालों के हौसले पस्त हो रहे हैं। कश्मीर के हालातों के कारण अब यहां पर्यटन भी बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। पाकिस्तान भी कोरोना की महामारी से जूझ रहा है लेकिन पाकिस्तान के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा करने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण भारत के खिलाफ जहर उगलना ही है। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत में आंतकी हरकतें करने के लिए बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की लगातार योजना बना रहे है। पाक सेना के इशारों पर कई बार आतंकवादी भारत में हमले करने मे भी सफल रहे हैं और भारत को इन आतंकी हमलों की बड़ी कीमत चुकानी पड़े। भारत में आतंकवादी हमले करने एवं अशांति फैलाने के लिए लश्कर जैसे संगठनों को तैयार किया जाता रहा है जिसकी बुनियाद पाकिस्तान में ही रखी जाती है। उरी हमले की साजिश भी पाकिस्तान में ही रची गयी थी और भारत के पास इसके पुख्ता सबूत भी है। पूरे विश्व मे पाकिस्तान एक आतंकवादी देश के रूप मे सामने आ रहा हैं। न जाने कितनी ही बार पाकिस्तान को उसके यहां से बुनी जाने वाली साजिशों के सबूत दिए जा चुके हैं लेकिन फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है। पाकिस्तान कभी भी अपनी बातों से मुकर सकता है। पाकिस्तानी सेना आतंकी संगठनों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। पाकिस्तान की लगातार बढ रही नापाक हरकतों का अब सख्ती से जवाब देने का समय आ गया है। पाकिस्तान को मदद देने वाले अमेरिका की बात ही वह मानने को तैयार नहीं है तो भारत की बातों को मानने की उससे कभी भी उम्मीद नहीं की जा सकती है। भारत की ओर से पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जा रहा है लेकिन आतंकियों की अवैध घुसपैठ पर अभी पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है। आज जब पूरा विश्व कोरोना जैसी बिमारी पर ही अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है, ऐसे हालातों में पाकिस्तान का आतंकियों को भारत में अवैध घुसपैठ कराने एवं सुरक्षा बलों हमले करने के मंसूबे भारत के प्रति उसके व्यवहार को प्रदर्शित करता है। भारतीय सुरक्षा बल की ओर दिया जा रहा जवाब आतंकियों एवं पाकिस्तान को भी महंगा पड़ रहा है।