कोटड़ी रेंज में वृक्षारोपण की हुई शुरूआत
कोटद्वार। लैंसडौन वन विभाग की कोटड़ी रेंज में वनाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर वन महोत्सव की शुरूआत की गई। इस मौके पर बांस जामुन आंवला कचना कंजी व बेहड़ा आदि प्रजाति के 200 पौधों का रोपण किया गया। बैठक में रेंज अधिकारी आरपी पंत ने कहा कि प्रतिवर्ष 1 से 7 जुलाई तक वन विभाग जन जागृति के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण हेतु स्थानीय लोगों को प्रेरित करता है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है। धरती को हराभरा बनाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना होगा। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर दीपक रावत अशोक कुमार पान सिंह वृजेश कुमार छोटेलाल संगीत बौबेन्द्र सिंह मदन सिंह हरेंद्र कमल सिंह जयप्रकाश शिव थापा यशोदा संदीप आदि मौजूद रहे।