कोटद्वार रेंज में मृत मिली हथनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट में एक हथनी का शव मिला है। शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हथनी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया गया है।
लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार रेंज की रेंजर शीतल वैध ने बताया कि शनिवार सुबह वन विभाग के कर्मचारी रेंज की लालपानी बीट में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जंगल में उन्हें एक हथनी का शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंची। हाथी के शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया है। हथनी की उम्र 14-15 वर्ष प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हथनी की चट्टान से गिरकर मौत हुई है।