कोटद्वार डकैती: 10 दिन बीत गये पुलिस के हाथ अब भी खाली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में डकैती मामले में पुलिस के हाथ 10वें दिन भी खाली रहे। पुलिस अभी तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
बता दें सिताबपुर तल्ला निवासी प्रमोद प्रजापति पुत्र स्व. रामफूल प्रजापति की हरिद्वार में टाइल्स की फैक्ट्री और आटे की मील है। विगत 25 दिसम्बर को सुबह 7 बजे देवी रोड स्थित खुशी होटल के पीछे सिताबपुर निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति के घर पांच हथियारबंद बदमाशों ने डकैती कर लाखों की नगदी और घर में रखे गहने लूट दिये थे। बदमाश प्रमोद कुमार की पत्नी व माँ के पहने हुए गहने भी उतारकर ले गये थे। हथियारबंद बदमाशों ने उद्योगपति की माता, पत्नी व पुत्री को बंधक बनाकर लगभग 40 मिनट तक पूरा घर खंगाला था। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई प्रदीप नेगी, सीआईयू प्रभारी रफत अली, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कुछ सामान को साक्ष्य के तौर पर अपने पास रख लिया था। मामले की जांच के लिए श्रीनगर से एफएसएल (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) टीम कोटद्वार पहुंची थी। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाये थे। वहीं पुलिस की विभिन्न टीमों ने जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाली। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित प्रमोद कुमार प्रजापति की तहरीर के आधार पर पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395 और 398 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि मामले के खुलासा के लिए छ: टीमें गठित की गई है। यह टीमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मेरठ सहित अन्य जिलों के सम्पर्क में है। उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर डकैती का खुलासा लिया जाएगा।