कोटद्वार बार संघ के चुनाव 29 अप्रैल को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बार एसोसिएशन कोटद्वार के वार्षिक चुनाव आगामी 29 अप्रैल को संपन्न होगें। उत्तराखण्ड बार कौंसिल ने रंजन सोलकी और राजवीर सिंह बिष्ट को पर्यवेक्षक बनाया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सजवाण, सहायक चुनाव अधिकारी अनुज भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि 22 व 23 अप्रैल को नामाकंन, 24 अप्रैल को नाम वापसी, 26 अप्रैल को नामाकंन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल को प्रात: 9 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और दोपहर 2 बजे से मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन की मतदाता सूची को उत्तराखण्ड बार कौंसिल के द्वारा सत्यापित किया गया है। चुनाव कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करते हुए संपन्न करवाया जायेगा। अधिवक्ताओं को मतदान के लिए समय आवंटित किया जायेगा, ताकि मतदान स्थल पर अनावश्यक भीड़ भाड़ ना हो।