कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार बेस हॉस्पीटल की एक्स-रे मशीन एक माह से है खराब, मरीज परेशान

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बेस चिकित्सालय में पिछले एक माह से एक्स-रे मशीन खराब पड़ी हुई है। एक्स-रे करवाने के लिए मरीजों व उनके तीमारदार को निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को उठानी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
वर्ष 2002-03 में शासन की ओर से राजकीय बेस चिकित्सालय में सात लाख रुपये की लागत से 300 एमएम एक्स-रे मशीन लगवाई गई थी। उद्देश्य था कि क्षेत्रीय जनता को रंगीन के साथ ही बड़े एक्स-रे की सुविधा मिल सकें। लेकिन वर्तमान में मशीन खराब होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदार उनका एक्स-रे करवाने के लिए निजी अस्पतालों में भटकते रहते हैं। पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा, जहरीखाल, द्वारीखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर सहित सात विकासखंडों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी कोटद्वार बेस अस्पताल पर है। पौड़ी जनपद के अलावा उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर जिले के दर्जनों गांव के लोग अस्पताल में उपचार कराने आते है। अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज उपचार कराने आते है। कई मरीजों को डॉक्टर एक्स-रे करने की सलाह देते है, लेकिन अस्पताल में पिछले बीस दिनों से एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीजों को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किशनपुरी निवासी दुर्गेश ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनका भाई घर की सीढ़ियों से नीचे गिर गया था। बेस अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने पैर का एक्स-रे करवाने को कहा, लेकिन अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब थी। ऐसे में उन्हें निजी नर्सिंग होम में भाई का एक्स-रे करवाना पड़ा। कई अन्य मरीजों के तीमारदार भी अस्पताल के एक्स-रे कक्ष के बाहर मशीन खराब होने का पर्चा पढ़ने के बाद मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। राजकीय बेस अस्पताल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीसी काला का कहना है कि एक्स-रे मशीन खराब होने के संबंध में स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है। जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!