कोटद्वार-पौड़ी

बीस सितंबर को बंद रहेगा कोटद्वार, कमेटी हुई गठित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीस सितंबर को होने वाले चक्का जाम को लेकर कमेटी का गठन किया गया है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति को कई समितियों व संगठनों ने अपना समर्थन दिया।
कोटद्वार भाबर को ब्रिटिश काल और राज्य गठन से पूर्व उपलब्ध कण्डी रोड पर यातायात, मसूरी एक्सप्रेस और सीवर ट्रीटमेंट, मोटर नगर आदि जन समस्याओं को लेकर कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति की ओर से कोटद्वार चक्काजाम का निर्णय लिया गया है। कोटद्वार बंद व चक्काजाम लिए कोर कमेटी के साथ-साथ सेक्टर संयोजक भी नियुक्त किए गए है। समिति की बैठक के बारे में समिति के संयोजक नागेन्द्र उनियाल ने कहा कि कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आहूत कोटद्वार बंद एवं चक्काजाम को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। सर्वप्रथम संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र उनियाल ने कार्यक्रम की विवेचना बिन्दुवार की जिस पर सबने अपनी सहमति व्यक्त की। इस दौरान राकेश अग्रवाल ने सेक्टरवार संयोजक नियुक्त करने का सुझाव दिया। से.नि. डी.एफ.ओ. धीरज बछवाण ने मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाने की मांग की व वन नियमों की सामान्य जानकारी दी। रमेश खंतवाल ने मसूरी एक्सप्रेस की उपयोगिता बताई व मेडिकल कॉलेज की भी आवश्यकता बताई। महेन्द्र रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने अपने संगठन के माध्यम से 15 सितम्बर से यह कार्य प्रारम्भ करने का वचन दिया। गोविन्द डंडरियाल ने सभी पार्षदों को विश्वास में लेते हुए हर स्थान पर बैनर लगाने का सुझाव दिया। विकास आर्य ने सुझाव दिया कि प्रचार सामग्री तैयार करें तथा एक मुख्य स्थान पर बैठकर प्रसार का कार्य करें। जगमोहन सिंह नेगी का सुझाव है कि तमाम बसो पर पम्पलेट चिपकाये जाये, जिससे कोटद्वार से बाहर के लोगों को भी यह जानकरी हो सके और वे इस तिथि को बाहरी व्याक्ति यहां आने का प्रोग्राम स्थगित कर सकें। जयवीर सिंह से.नि. प्रधानाचार्य ने सुझाव दिया कि प्राइवेट विद्यालयो को व सरकारी विद्यालयों के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी को 20 तारीख से कुछ दिन पूर्व सूचना दे दी जाय और तहसील में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न किया जाय। आगामी 20 सितम्बर को आहूत बन्द और चक्काजाम को सफल बनाने की रणनीति के लिए कोर कमेटी व सेक्टर कमेटी बनाई गई है।
बॉक्स समाचार
यह लोग हैं कोर कमेटी में
1- पी.एल. खंतवाल
2- आनन्द प्रकाश आर्य
3- गोविन्द डंडरियाल
4- राजेन्द्र पंत किशनपुर सेक्टर
5- डी.डी. बछवाण
6- जयवीर सिंह रावत
7- चन्द्र प्रकाश नैथानी सिम्मलचैड़ सेक्टर
8- नागेन्द्र उनियाल
9- विकास आर्य
10- राजेन्द्र सिंह नेगी कोटद्वार बाजार सेक्टर
11- सी.पी. डोबरियाल
12- सुधीर महेन्द्र सिंह रावत सिम्मलचैड़ सेक्टर
13- रिपुदमन सिंह बिष्ट रतनपुर सेक्टर
14- विनोद नेगी
15- चित्रमणी देवलियाल सिम्मलचैड़ सेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!