बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटद्वार छात्रावास का दिखा जलवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हरिद्वार में आयोजित खेल महाकुंभ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटद्वार छात्रावास के बॉक्सरों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। उन्होंने सात स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किए। पौड़ी जनपद की अंडर-19 की टीम ने पूरे राज्य में प्रथम और अंडर-17 की टीम ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। इन मुक्केबाजों ने कोटद्वार और पौड़ी जिले का मान बढ़ाया है।
कोटद्वार छात्रावास के कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि हरिद्वार में 29 से 31 दिसंबर तक खेल महाकुंभ बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई। प्रतियोगिता में कोटद्वार छात्रावास के धमेंद्र थापा, अयान खान, करन, दीपक नेगी, हिरदेश बघरी, हेमंत गड़िया, दिव्यांशु बिष्ट ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं, मयंक बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, राज सिंह, वैशाली ने रजत पदक जीते। धीरज कोरंगा, वंश खाती, अनश, स्पर्श गुसाईं, अंशवीर ने कांस्य पदक अपने नाम किए। जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी संदीप कुमार डुकलान, हॉकी कोच महेश्वर नेगी, क्रिकेट कोच सुधीर नेगी, फुटबाल कोच महेंद्र सिंह, वॉलीबाल कोच विक्रम सिंह, एथलेटिक कोच मान सिंह थापा, व्यायाम प्रशिक्षक प्रवीण बिष्ट ने खिलाड़ियों की जीत पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके कोच श्याम सिंह डांगी के प्रयासों की सराहना की है।