कोटद्वार के मुख्य मार्गों की स्ट्रीट लाइटें खराब, रात को सड़कों पर अंधेरा, राहगीर परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग बदरीनाथ मार्ग, माल गोदाम रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों की
अधिकांश स्ट्रीट लाइट काफी समय से खराब है। निगम प्रशासन की लापरवाही से सड़क पर अंधेरा पसरा रहता है।
बदरीनाथ मार्ग, माल गोदाम रोड की गिनती कोटद्वार के व्यस्त मार्गों में की जाती है। मार्ग पर रात में स्ट्रीट लाइट के
नहीं जलने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर की पथ प्रकाश की व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम कोटद्वार के पास है। निगम की ओर से सड़क किनारे
खंबों पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, लेकिन अधिकांश लाइटों को जले हुए कई माह बीत गये। शहर के मुख्य मार्ग
बदरीनाथ मार्ग, माल गोदाम रोड पर खंभों में लगी स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब है। मुख्य मार्ग ही नहीं, बल्कि
ग्रामीण क्षेत्र में भी स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों का रात में घर से निकलना कठिन हो गया है। बुजुर्ग व बच्चो को
रात के समय अंधेरा होने के कारण मुख्य मार्ग पर बसे होने से दुर्घटना का भी डर लगा रहता है। रात में सड़क पर
स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने से सड़क हादसे की आशंका बढ़ गई है। मुख्य मार्गों में स्ट्रीट लाइट के खराब होने से रात में
गलियों में अंधेरा रहता है। लोग रात में घर से बाहर निकलने में कतराते हैं। सड़क पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं
है। सड़कों पर अंधेरा रहने से शरारती तत्व भी रात में अधिक सक्रिय रहते है जिससे राहगीरों को किसी भी अप्रिय घटना
का डर रहता है।
स्थानीय निवासी प्रवेश, रविन्द्र का कहना है कि शहर के मुख्य मार्गों में स्ट्रीट लाइटें बंद रहने से सड़कों पर
अंधेरा रहता है। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन रात को दुर्घटना हो रही हैं और
साथ ही चोर सक्रिय रहते हैं। लेकिन नगर निगम स्ट्रीट लाइटों को ठीक नहीं करा रही है। जबकि निगम के अधिकारियों
को कई बार अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ मार्ग पर तहसील और ऑडिटोरियम के पास और माल
गोदाम रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने पिछले एक माह से अधिक समय से स्ट्रीट लाइट खराब है। जिस कारण
मार्ग पर अंधेरा पसरा रहता है। अंधेरे की वजह से ही रात में लोगों को मार्ग से निकलने में हमेशा डर बना रहता है।
उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटों को जल्द से जल्द ठीक कराना चाहिए। उधर,
अंकिता जोशी सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार का कहना है कि जल्द ही खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटों को ठीक
करा दिया जायेगा।