कोटद्वार की बेटी को मिला इंस्पायर अवार्ड कीे ओर से छात्रवृत्ति ऑफर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार की होनहार बेटी उत्कर्षा वर्मा को इंस्पायर अवार्ड की ओर से विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रतिवर्ष 80 हजार रूपये की छात्रवृत्ति का ऑफर मिला है। उत्कर्षा का लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करने का है। बालिका की इस उपलब्धि पर परिवार के साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में खुशी का माहौल है। बालिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है
गौरतलब है कि उत्कर्षा वर्मा पढ़ने में बचपन से बहुत होशियार है और नर्सरी कक्षा से अभी तक सभी कक्षाओं में प्रथम श्रेणी अर्जित की है। वर्ष 2018 की उत्तराखंड की 10वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा में भी उत्कर्षा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे उत्तराखंड राज्य में छठवां स्थान प्राप्त किया था और इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 23वां स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में में श्रेष्ठ 1 प्रतिशत में आने पर उत्कर्षा वर्मा को इंस्पायर अवार्ड की ओर से विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रत्येक वर्ष 80000 रूपये की छात्रवृत्ति का ऑफर मिला है। स्कॉलरशिप के संबंध में उत्तराखंड शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड कार्यालय द्वारा बालिका को 12वीं के अंक पत्र के साथ ही इंस्पायर स्कॉलरशिप हेतु पात्र होने संबंधी विशेष पत्र भी भेजा गया है। जिससे बालिका और उसके परिवार जनों में खुशी का माहौल है। उत्कर्षा के पिता उमेश वर्मा दुगड्डा ब्लॉक में जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। जबकि माता गृहणी है। सहायक अध्यापक उमेश वर्मा ने बताया कि उत्कर्षा की विज्ञान विषय में काफी रूचि है और पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के इंस्पायर्ड कैंप में भी उसने श्रीनगर गढ़वाल में प्रतिभाग किया था। उसने इस योग्यता छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी।