कोटद्वार में 19 साल के युवक ने की जीवन लीला समाप्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवक पूना महाराष्ट्र से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था।
महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि पटेल मार्ग निवासी व्यापारी प्रदीप नेगी का 19 वर्षीय पुत्र करन नेगी पूना महाराष्ट्र से होटल मैनजमेंट का कोर्स का रहा था। लॉकडाउन के कारण संस्थान बंद होने के कारण वह अपने घर कोटद्वार आ गया। मंगलवार सुबह करनके पिता, माँ और बड़ा भाई गंगादत्त जोशी मार्ग स्थित अपनी दुकान पर में गये थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे उसका भाई जब दुकान से घर वापस आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने करन को आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर उसने खिड़की से अंदर देखा तो करन फंखे के हुक से लटक रहा था। युवक के भाई ने घटना की सूचना माँ और पिता को दी। आनन-फानन में परिजन उसे राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार ले आये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर उपनिरीक्षक भावना भट्ट पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंची। परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। एसआई भावना भट्ट ने परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। एसआई भावना भट्ट ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनाम भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया है।