कोटद्वार में दिल्ली से आए चार प्रवासियों में मिला कोरोना वायरस
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पति-पत्नी सहित चार प्रवासियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। चार प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं लोगों में दहशत बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग चारों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में लगा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव आये चारों प्रवासियों के सम्पर्क में आये लोगों पर नजर रखी जा रहा है। हाई रिस्क वाले लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच कराई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार झण्डीचौड़ निवासी 38 वर्षीय पति और 29 वर्षीय पत्नी निजी कार से पालम नई दिल्ली से कोटद्वार आये थे। 16 जून को तबीयत बिगड़ने पर राजकीय बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। 17 जून को सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गये। विकासखंड दुगड्डा के एक गांव निवासी 30 वर्षीय युवक दक्षिणपुरी दिल्ली से विगत 14 जून को निजी वाहन से कोटद्वार आया। प्रशासन की ओर से युवक को होम क्वारंटाइन किया गया। 15 जून को तबीयत खराब होने पर युवक को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। 16 जून को युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेज गया। वहीं उमरावनगर कोटद्वार निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति बीएसएफ में कार्यरत है। वर्तमान में वह कालका नई दिल्ली में तैनात है। विगत 14 जून को वह छुट्टी लेकर निजी कार से कोटद्वार आया और घर पर क्वारंटाइन थे। 15 जून को तबीयत बिड़गने पर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। 16 जून को युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेज गया। गुरूवार देर सांय को उक्त सभी लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज बहुखण्डी ने बताया कि गुरूवार देर सांय को पति-पत्नी समेत कोटद्वार तहसील निवासी चार प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोटद्वार में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। जिस कारण स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है।