कोटद्वार में पड़ोसी ने व्यक्ति पर डाला खौलता हुआ पानी, झुलसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के लकड़ीपड़ाव में एक व्यक्ति पर उसके पड़ोसी ने खौलता हुआ पानी डाल दिया। जिससे उसकी पीठ झुलस गई है। व्यक्ति को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई है।
लकड़ीपड़ाव निवासी सद्दाम पुत्र अब्दुल हमीद ने बताया कि उसके भाई मोहम्मद रफीक को उसके पड़ोसी ने सोमवार सुबह दाल बेचने को दी। दाल बेचने के बाद मो. रफीक ने पड़ोसी को 120 रूपये दिये। जिस पर पड़ोसी ने उस पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पड़ोसी ने मो. रफीक की पीठ पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। जिस पर उसकी पीठ झुलस गई। निजी वाहन से वह अपने भाई को राजकीय बेस अस्पताल लाये। जहां उसका उपचार चल रहा है। सद्दाम ने बताया कि उसने पड़ोसी पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर बाजार पुलिस चौकी में तहरीर दर्ज कराई है। बेस अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गरम पानी से मोहम्मद रफीक की पीठ 5 से 6 प्रतिशत तक झुलसी हुई है। उसका उपचार चल रहा है।