कोटद्वार में स्कूटी सवार ने राहगीरों को रौंदा, एक मौत दूसरा गम्भीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के किशनपुर चौराहा के पास स्कूटी सवार ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार और दूसरा राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि बीती गुरूवार रात को लोकमणिपुर सिगड्डी निवासी 35 वर्षीय मनोज सिंह मेहरा पुत्र शेर सिंह मेहरा, गंदरियाखाल निवासी 22 वर्षीय राहुल मेहरा पुत्र कुंदर्न ंसह मेहरा किशनपुर चौराहे के पास पैदल घूम रहे थे। वहीं मोहम्मदपुर हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश निवासी 30 वर्षीय योगेश पुत्र समरजीत स्कूटी में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान योगेश ने मनोज और राहुल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को यहां राजकीय बेस अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनोज सिंह मेहरा को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल और योगेश की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुर्पद कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में पार्षद जगदीश मेहरा की ओर से तहरीर दर्ज कराई गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।