कोटद्वार में बाईक सवार ने राहगीर को मारी टक्कर, दो घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के तड़ियाल चौक के पास बाईक सवार ने राहगीर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में चालक सहित राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है। जबकि चालक का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को तड़ियाल चौक के पास बाईक सवार 19 वर्षीय साजिद पुत्र आलम निवासी लकड़ीपड़ाव ने पैदल चल रहे 42 वर्षीय मधुसूदन पुत्र दामोदर निवासी लोसन पौड़ी गढ़वाल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में चालक साजिद और मधुसूदन गंभीर रूप से घायल हो गये। आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से दोनों को यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मधुसूदन की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। जबकि साजिद का अस्पताल में उपचार चल रहा है।