कोटद्वार में 500 ग्राम चरस के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 500 ग्राम अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथी आरोपी से सात हजार रूपये भी बरामद किये है। आरोपी चमोली जिले से चरस लेकर आ रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम सिद्धबली पुलिया के पास वाहनों की चेंकिग कर रही थी। इसी दौरान एक वाहन की चेंकिग की गई तो एक युवक के पास से 500 ग्राम अवैध चरस मिली। जिस पर पुलिस टीम युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम मुकीम पुत्र मसीह पठानपुर, नियर कुरेशिया मस्जिद नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी बताया। अभियुक्त ने बताया कि वह उक्त चरस को चमोली जिले के निजमुला घाटी से लेकर आ रहा था, जिसे वह मैदानी क्षेत्रों कोटद्वार, नजीबाबाद, बिजनौर आदि में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने हेतु ले जा रहा था। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त से सात हजार रूपये भी बरामद किये गये है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में सीओ अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी विजय सिंह, उपनिरीक्षक विकसित पंवार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल आबिद अली, अमरजीत, चेतन सिंह आदि शामिल थे।