कोटद्वार में 8 दिन से लापता युवक का मिला शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने गिवई स्रोत गदेरे से आठ दिन से लापता चल रहे एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया है। शव की सूचना मिलने से जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा गया, वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त गिवई स्रोत निवासी 23 वर्षीय मंसूब अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को करीब एक बजे सूचना मिली कि गिवई स्रोत पुल से लगभग तीन सौ मीटर ऊपर गदेरे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक अनित कुमार सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गिवई स्रोत निवासी शकीला पत्नी फरीद अहमद ने शव की शिनाख्त अपने बेटे मंसूब अहमद के रूप में की। फरीदा ने पुलिस को बताया कि मंसूब विगत 8 दिसम्बर से घर से अचानक लापता हो गया था। कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार को शव का पोस्टर्माटम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद किया जाएगा।