ऋषिकेश से पौड़ी जाने वाली 33 लाख की शराब पहुंची कोटद्वार, आबकारी विभाग ने की जब्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस और आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद कोटद्वार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। शनिवार को कौड़िया चेक पोस्ट पर आबकारी विभाग ने अंग्रेी अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। आबकारी विभाग की टीम ने एक वाहन से 550 पेटी शराब की पकड़ी है। जिसकी बाजार में कीमत 33 लाख रूपये बताई जा रही है।
शनिवार सांय को आबकारी विभाग की टीम कौड़िया चेक पोस्ट पर वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक से 550 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। जब ट्रक चालक से शराब से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे गये तो उनमें अनियमितताएं पाई गई। जिस पर आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और 550 पेटी शराब और ट्रक को कब्जे में ले लिया। आबकारी निरीक्षक आनन्द चौहान ने बताया कि कौड़िया चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 550 पेटी अवैध शराब की बरामद की गई है। यह शराब टिहरी जनपद के बोटलिंग प्लांट से लाई जा रही थी और पौड़ी ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि परमिट में शराब ले जाने का रूट ऋषिकेश से पौड़ी दर्ज है, जबकि वाहन को कोटद्वार के रास्ते पौड़ी ले जाया जा रहा था। इसके अलावा परमिट में वाहन का नंबर यूके 07 सीए 5559 दर्ज है, जबकि यूके 07 सीए 5339 नंबर वाहन से शराब की सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने बताया कि 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। ट्रक चालक प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र सुमेर सिंह निवासी हरबर्टपुर जिला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है। टीम में आनन्द सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कोटद्वार, अजब सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, आबकारी सिपाही विकास रावत, विकास नैथानी, प्रमोद कुमार, राकेर्श ंसह, कुमारी कादंबरी, श्रीमती संगीता नेगी आदि शामिल थे।