कोटद्वार में एटीएम क्लॉनिंग कर पुलिस कर्मी के खाते से उड़ाए थे साढे़ पैंतीस हजार, आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एटीएम ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से सात हजार दो सौ रूपये और एक कार बरामद की गई है। आरोपी स्कीमर डिवाइस की मदद से एटीएम स्कैन कर बैंक अकाउंड से पैसे लूट लेता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
विगत 18 जनवरी को पुलिस संचार केन्द्र कोतवाली कोटद्वार में तैनात रामप्रसाद ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कर बताया था कि 13 जनवरी 2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खाते से 35 हजार 5 सौ रूपये की धनराशि निकाल दी है। पुलिस ने रामप्रसाद की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईसीपी की धारा 66 (सी)(डी) आईटी अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के खुलासा के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट और एसओजी प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। एसओजी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि कुछ युवक एटीएम में पहुंचकर उपभोक्ताओं से उनका एटीएम कार्ड मांगते थे और उसे अपने हाथ में पड़ी छोटी सी स्कीमर डिवाइस पर स्कैन कर लेते थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के एक एटीएम के बाहर सीसीटीवी फुटेज में युवकों की कार दिखाई दी थी। जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की है। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि उसने कुछ माह पूर्व कार हरियाणा निवासी एक युवक को बेच दी थी, जिसके बाद पुलिस हरियाणा पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर कोटद्वार कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम विनोद पुत्र तालेराम निवासी जोधनकला थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा बताया। एसओजी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस को युवक की जेब से एक एटीएसम स्कैन करने वाली मशीन व सात हजार दौ सौ रुपये भी बरामद हुए हैं। युवक उपभोक्ताओं का एटीएम स्कैन करने के बाद पैसे निकालते समय उनके कोर्ड भी पढ़ लेते थे। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र्र ंसह बिष्ट, एसओजी प्रभारी विजय सिंह, उपनिरीक्षक विकसित पंवार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल अमरजीत, आबिद अली आदि शामिल थे।