कोटद्वार में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सनेह रोड पर एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार सवार फरार हो गया। पुलिस ने पंचायत भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुर्पद कर दिया है।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि ग्राम फूलबाग, थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 47 वर्षीय इरफान पुत्र मुन्ना अपने पुत्र 20 वर्षीय फरमान के स्कूटी में सवार होकर कोटद्वार आ रहे थे। स्कूटी को फरमान चला रहा था। इसी दौरान सनेह के पास एक कार चालक स्कूटी को टक्कर मारकर भाग गया। दुर्घटना में इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि फरमान को हल्की चोटें आई। दोनों को यहां राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया। फरमान का अस्पताल में उपचार किया गया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि हेलमेट पहने होने के कारण फरमान को मामूली चोटें आई। जबकि स्कूटी में पीछे बैठा इरफान उछलकर सड़क पर गिर गया, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक संदीप शर्मा द्वारा पंचनामा की कार्यवाही की गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।