कोटद्वार में दो लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक की बाजार में दो लाख रूपये कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बीईएल पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान वहां एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया, शक होने पर पुलिस कर्मियों ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद हुई। जिस पर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अंकित गुसाईं पुत्र नरेंद्र सिंह गुसाईं निवासी उत्तरी झण्डीचौड़ कोटद्वार बताया। अभियुक्त ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह कोटद्वार क्षेत्र का मूल निवासी है और उक्त स्मैक को बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर कोटद्वार भाबर क्षेत्र में स्कूल/कॉलेजों में युवाओं को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने हेतु लाया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पकड़ी गई 20 ग्राम स्मैक की अनुमानित कीमत दो लाख रूपये है। उन्होंने बताया कि युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व काउंसलिंग की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनित कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, आबिद अली, अमरजीत, दीपक आदि शामिल थे।