कोटद्वार में दो शिक्षक सहित 14 और मिले कोरोना संक्रमित, दुगड्डा ब्लॉक के अब तक 5 शिक्षक पॉजिटिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को जनपद में 26 नये मरीज आये है। जिससे जिले में कुल मरीजों की संख्या 2229 पहुंच गई है। गत सोमवार को भी जनपद में 40 नये मरीज सामने आये थे। मंगलवार को कोटद्वार में दो शिक्षक सहित 14 और मामले सामने आए हैं।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि बेस अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की टू-नेट मशीन से कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट में पांचों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। उनके सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयारी की जा रही है। कारोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पदमपुर कोटद्वार निवासी 73 वर्षीय वृद्धा, जौनपुर निवासी 54 वर्षीय महिला, डिफेंस कॉलोनी कोटद्वार निवासी 60 वर्षीय पुरूष, पदमपुर मोटाढांक निवासी 51 वर्षीय पुरूष, जीआईसी सुखरो के 57 वर्षीय शिक्षक, जीआईसी कोटड़ीढांग के 48 वर्षीय शिक्षक, जशोधरपुर निवासी 40 वर्षीय पुरूष, 33 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय बालिका में कोरोना वायरस पाया गया है। मंगलवार को इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कर्तिया रिखणीखाल निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, पाटीसैंण एकेश्वर निवासी 48 वर्षीय पुरूष, जयहरीखाल ब्लॉक के कैंट कार्यालय लैंसडौन के 47 वर्षीय कर्मचारी, 37 वर्षीय कर्मचारी, सदर बाजार लैंसडौन निवासी 37 वर्षीय महिला, भक्तियाना श्रीनगर निवासी 49 वर्षीय पुरूष, 11 वर्षीय बालक, तिवारी मोहल्ला श्रीनगर निवासी 42 वर्षीय महिला, डांग श्रीनगर निवासी 15 वर्षीय बालक, श्रीनगर निवासी 21 वर्षीय युवक, श्रीकोट निवासी 23 वर्षीय युवक, श्रीनगर निवासी 44 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक, चीला यमकेश्वर निवासी 28 वर्षीय पुरूष, गौचर चमोली निवासी 26 वर्षीय महिला, चौरास देवप्रयाग निवासी 33 वर्षीय पुरूष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंगलवार को उक्त लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। सीएमओ ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनने की अपील की है।
दुगड्डा ब्लॉक के अब तक 5 शिक्षक पॉजिटिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत विकासखंड दुगड्डा के सभी बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और भोजन माताओं के सैंपल लिए गये है। ब्लॉक के 1185 शिक्षकों, कर्मचारियों और भोजन माताओं के सैंपल लिए गए। जिनमें से लगभग 700 की रिपोर्ट नेगेटिव आइ है, जबकि अब तक 5 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं।
प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अभिषेक शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुगड्डा ब्लॉक के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों व भोजन माताओं के पांच चरणों में सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे। गत सोमवार को अंतिम चरण में संकुल सिताबपुर, संकुल नाली और संकुल पौखाल के 238 शिक्षकों व कर्मचारियों के सैंपल लिये गये। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर कौड़िया की स्वास्थ्य टीम द्वारा कोरोना जांच के लिए विकासखंड के सभी 11 संकुल केंद्रों में स्थित राजकीय और सहायता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और इंटर कालेजों के कुल 1185 शिक्षकों, कर्मचारियों और भोजन माताओं के सैंपल लिए गए। जिनमें से अब तक लगभग 700 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, हालांकि अब तक 5 कर्मचारी पॉजिटिव भी पाए गए हैं। जिन्हें आइसोलेट किया जा चुका है।
जनपद में मृतकों की संख्या पहुंची 22
जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक और व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है।
जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन-जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा लोगों कोे सामाजिक दूरी का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने, सैनेटाइजर का उपयोग करने, बार-बार चेहरे, नाक व आंख को न छूने, मास्क को सही तरीके से पहनने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में न जाने तथा स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा है। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 54877 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 45263 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 7390 लोगों की रिपोर्ट अभी लंबित है। अभी तक जिले में 2229 कोरोना मरीज पाये गये है। कोरोना संक्रमित 2224 में से 1856 स्वास्थ्य हो चुके है, जबकि 22 की मृत्यु अभी तक हो चुकी है। जिले में 346 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 71 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 33 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 38 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 28 लोग हैं, जिनमें 8 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 1 परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट, 10 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 8 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट व 1 डीसीसीसी सतपुली में है।