जुआ और नशे का शौक पूरा करने के लिए कोटद्वार में करता था चेन स्नेचिंग, गिरफ्तार
21 मार्च को काशीरामपुर तल्ला में महिला के गले से छीनी थी चेन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने विगत 21 मार्च को काशीरामपुर तल्ला में महिला के गले से चेन छीनकर ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त से एक पीली धातु की चेन और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के निर्देश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त नशे और जुआ का आदी है, उसने अपने शौक को पूरा करने के चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 22 मार्च 2021 को सोहन सिंह नेगी पुत्र मंगत सिंह नेगी निवासी काशीरामपुर तल्ला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 21 मार्च को उसकी माँ सुशीला देवी पत्नी मंगत सिंह सत्संग से वापस अपने घर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे घर के पास बाइक सवार उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये। सोहन की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379/356 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। बीती शुक्रवार देर सायं पुलिस टीम गूलर पुल से पहले काशीरामपुर तल्ला तिराहा पर वाहनों की चेकिंग की रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को चेकिंग के लिए गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस कर्मियों ने चारों ओर से घेरकर उसे पकड़ लिया। पुलिस कर्मियों ने युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक सोने की चेन मिली। जब पुलिस कर्मियों ने सोने की चेन के बारे में पूछा तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसने 21 मार्च को काशीरामपुर तल्ला से एक महिला के गले से यह चूने छीनी थी। जिस पर पुलिस टीम युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम नजर हसन पुत्र नूर हसन अंसारी निवासी रायपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी स्टेडियम वाली गली लकड़ीपड़ाव कोटद्वार बताया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जुआ खेलने व शराब का आदी है, जिसे पूरा करने के लिए वह चोरी जैसे अपराध करता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी विजय सिंह, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पंवार, कांस्टेबल गजेंद्र, सोनू कुमार, अमरजीत, आबिद, फिरोज, हरीश, टीकम आदि शामिल थे।