कोटद्वार में कोरोना के खौफ से ओपीडी में घटी मरीजों की संख्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस कारण हर कोई डरा-सहमा है, जिसका असर राजकीय बेस अस्पताल की ओपीडी में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की वजह से अस्पताल में सामान्य मरीज कम संख्या में आ रहे हैं।
देश के अन्य राज्यों की भांति उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इस महामारी को लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है। इसका असर बेस अस्पताल की ओपीडी में भी साफ नजर आ रहा है। सामान्य दिनों में बेस अस्पताल की जनरल ओपीडी के अलावा अन्य ओपीडी में भी काफी संख्या में मरीज पहुंचते थे। लेकिन, कोरोना वायरस के संक्रमण के भय के कारण मरीज कम संख्या में आ रहे हैं। छोटी-मोटी बीमारी में लोग घरेलू दवाओं से ही काम चलाकर बीमारियों को परास्त करने के प्रयास में लगे हैं। कोरोना के पहले जहां अस्पताल में इस समय एक दिन में 700 से अधिक ओपीडी आती थी। वहीं कोरोना के बाद से अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आ गई है। राजकीय बेस अस्पताल के प्रबंधक वीएस रावत ने बताया कि ओपीडी में काफी कमी आई है। सामान्य दिनों में विभिन्न ओपीडी में आने वाले मरीजों का आंकड़ा 700 और 800 के बीच रहता था, जबकि वर्तमान में यह आंकड़ा 400 से 450 के बीच है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के भय से सामान्य मरीज कम संख्या में ही आ रहे हैं। जिन्हें अधिक समस्या है वे ही अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ओपीडी में सर्दी, जुकाम, खांसी के अलावा एलर्जी आदि के ही मरीज आ रहे हैं।