कोटद्वार में कोरोना से एक और मौत, आंकड़ा पहुंचा चार, निजी क्लीनिक के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी समेत 12 और मिले कोरोना पॉजिटिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में कोरोना वायरस के कारण एक और वृद्ध की मौत हो गई है। कोविड की गाइड लाइन के अनुसार वृद्ध का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कोरोना वायरस से कोटद्वार में अब तक करीब चार लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को कोटद्वार में एक क्लीनिक के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी सहित 12 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि गत 19 सितम्बर को पदमपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। टूनेट मशीन के माध्यम से वृद्ध की कोरोना जांच की गई। जांच रिपोर्ट में वृद्ध में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जिस पर वृद्ध को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। रविवार सुबह करीब सवा दस बजे वृद्ध की मौत हो गई। डॉ. काला ने बताया कि कोविड लाइन के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में वृद्ध का अंतिम संस्कार कर दिया है। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पदमपुर सुखरौ निवासी 30 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला, 2 साल का मासूम बच्चा, बालासौड़ निवासी 22 वर्षीय युवक, गंगादत्त जोशी मार्ग निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति, 80 वर्षीय वृद्धा, धामपुर निवासी 42 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक, बेलाडाट लालपुर निवासी 48 वर्षीय महिला, पदमपुर सुखरौ निवासी 78 वर्षीय महिला, पीएसी दुगड्डा में कार्यरत 39 वर्षीय कर्मी, लोअर कालाबड़ निवासी 56 वर्षीय निजी क्लीनिक के डॉक्टर का विगत 17 सितम्बर को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। रविवार को उक्त सभी लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। इसके अलावा पोखड़ा ब्लॉक के के 34 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।