कोटद्वार में कोतवाली की महिला दरोगा सहित 16 और लोगों में मिला कोरोना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शनिवार को कोतवाली कोटद्वार में तैनात एक महिला दरोगा सहित 16 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं लोगों में दहशत बनी हुई है। शनिवार को पौड़ी जिले के यमकेश्वर में 11, खिर्सू में 11, कोटद्वार में 16, कल्जीखाल में एक, नैनीडांडा में तीन, पोखड़ा में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा ऋषिकेश निवासी एक युवक में भी कोरोना वायरस पाया गया है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार निवासी 35 वर्षीय महिला, पदमपुर सुखरौ निवासी 37 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बालक, बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती 64 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय व्यक्ति, मुरादाबाद निवासी 46 वर्षीय महिला, थाना कोटद्वार में तैनात 30 वर्षीय महिला दरोगा, बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती 37 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय युवक, सत्तीचौड़ निवासी 40 वर्षीय युवक, घमण्डपुर निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति, पौखाल निवासी 36 वर्षीय युवक, शिब्बूनगर निवासी 62 वर्षीय महिला, 71 वर्षीय व्यक्ति, पदमपुर निवासी 63 वर्षीय महिला, विकासनगर गाड़ीघाट निवासी 4 साल के बच्चे का विगत 15 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आ गई है। उक्त सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं बहुगुणा मार्ग श्रीनगर निवासी 24 वर्षीय युवती, लोनिवि कॉलोनी श्रीनगर निवासी 25 वर्षीय युवती, न्यू डांग शिव विहार निवासी 44 वर्षीय महिला, एजेन्सी मोहल्ला श्रीनगर निवासी 32 वर्षीय युवक, कमलेश्वर श्रीनगर निवासी 23 वर्षीय युवती, कोतवाली श्रीनगर में तैनात 33 वर्षीय कार्मिक, एनआईटी श्रीनगर निवासी 23 वर्षीय युवती, नियर बेस अस्पताल श्रीनगर निवासी 24 युवती, 58 वर्षीय महिला, 31 वर्षीय युवक, पुलिस चौकी श्रीकोट में तैनात 40 वर्षीय कर्मी का विगत 15 सितम्बर को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। शनिवार को उक्त सभी लोगों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। नैनीडांडा ब्लॉक निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय युवती, पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट निवासी 38 वर्षीय युवक, 75 वर्षीय वृद्ध, कल्जीखाल ब्लॉक के कुंड निवासी 25 वर्षीय युवती, यमकेश्वर ब्लॉक के जोंक निवासी 28 वर्षीय युवक, 56 वर्षीय व्यक्ति, तल्ला बनास निवासी 70 वर्षीय महिला, स्वर्गाश्रम निवासी 21 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय युवती, यमकेश्वर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, 43 वर्षीय व्यक्ति, लक्ष्मणझूला निवासी 38 वर्षीय युवक, गीता भवन में भर्ती 44 वर्षीय व्यक्ति, 53 वर्षीय व्यक्ति, 36 वर्षीय महिला, गुमानी वाला ऋषिकेश निवासी 26 वर्षीय युवक का पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था। उक्त सभी लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है।