कोटद्वार-पौड़ी

विकासनगर में गंदे नाले से निकले सांप, दहशत में लोग, निगम कार्यालय में काटा हंगामा

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर चार गाड़ीघाट के विकासनगर से गुजर रहे नाले से सांप निकलने से लोगों में दहशत फैल गई। इस दौरान कुछ एक सांप तो लोगों के घरों व आसपास की दुकानों में भी घुस गये। जिन्हें मौके पर जमा हुए लोगों ने पकड़ कर आबादी से दूर छोड़ दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले तीन-चार दिन से नगर निगम ने नाले की सफाई नहीं कराई है। नाले में गंदगी भरी होने से वहां सांप और अन्य जहरीले जीव घूम रहे है। जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
शनिवार सुबह विकासनगर में नाले से सांप निकलने से लोग दहशत में आ गए। यह नाला खोह नदी से जुड़ा हुआ है। आसपास के लोग एक सांप को पकड़कर नगर निगम कार्यालय ले आये। जहां लोगों ने जमकर हंगामा काटा। विकासनगर निवासी राजकली, मधु देवी, छाया, विपिन, जितेन्द्र, किशन लाल, हरिशंकर, राजू, योगेश, लाल सिंह ने बताया कि नाले की सफाई न होने से नाला जाम हो गया है। नाले की निकासी नहीं हो पा रही है। इसमें जहरीले जीव जंतु पनप रहे हैं। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से नाले की सफाई की मांग कर रहे है, लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे भविष्य में भी बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। उन्होंने  कहा कि गंदे नाले की सफाई न होने के कारण नाले में से सांप निकलने का सिलसिला जारी है। उन्होंने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि गंदे नाले की सफाई न होने के कारण नाले में अभी भी काफी संख्या में सांप मौजूद हो सकते हैं। इस नाले के किनारे पर कई लोगों ने मकान बनाए हुए हैं, जिनके घरों में पहले भी सांप दाखिल होने के मामले सामने आते रहे हैं। उन्होंने नगर निगम से तत्काल उक्त नाले की सफाई कराने की मांग की है। नगर निगम के अधिकारियों ने विकासनगर के लोगों को जल्द ही नाले की सफाई कराने का आश्वासन दिया है। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन02: नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए विकासनगर गाड़ीघाट के लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!