बिग ब्रेकिंग : कोटद्वार में लोकपाल के अवैध खनन भण्डारण पर प्रशासन की कार्यवाही, 719 टन आरबीएम सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में अवैध खनन के भंडारण पर प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें लोकपाल सिंह रावत के भूदेवपुर स्थित प्लाट में अवैध रूप से किया गया खनन भंडारण को सीजकर दिया गया है तथा लोकपाल सिंह रावत के विरूद्ध जिलाधिकारी को कार्यवाही हेतु संस्तुति की गई है। उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोटद्वार तहसील की सिगड्डी स्थित भूवदेवपुर में लोकपाल सिंह रावत ने अपने प्लाट पर अवैध खनन (आरबीएम) का भारी मात्रा में अवैध स्टॉक किया हुआ था। सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा बीती गुरूवार रात को छापेमारी की गई। जिसमें 719 टन अवैध भंडारण पाया गया। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि अवैध भंडारण को लेकर की गई गई कार्यवाही के तहत लोकपाल सिंह रावत का उक्त भंडारण सीज कर दिया गया है तथा कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति भेजी गई है। ज्ञातव्य हो कि इस स्थान पर पहले मानको को ताक पर रखकर स्टोन क्रेशर का संचालन किया जा रहा था। जिसे हाईकोर्ट द्वारा बंद करने का आदेश दिया गया।
कोटद्वार भाबर में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी अवैध खनन का कारोबार रूक नहीं पा रहा है। बीती गुरूवार रात को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सिगड्डी क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भूदेवपुर सिगड्डी में 719 टन अवैध आरबीएम का भंडारण सीज किया। कोटद्वार क्षेत्र की नदियों में अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रशासन की ओर से बरती जा रही सख्ती को देखते हुए क्षेत्र में खननकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र की नदियों से उपखनिज सीमा से बाहर न जाए, इसके लिए प्रशासन ने कौड़िया व चिलरखाल चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही टीमें भी तैनात की हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन पर काफी अंकुश लगा है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि बीती गुरूवार रात को टीम के साथ के साथ सिगड्डी क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान भूदेवपुर सिगड्डी में एक अवैध भंडारण पाया गया। इस भंडारण में 719 टन अवैध आरबीएम पाया गया है। जिसे सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार चलाया जाएगा।