कोटद्वार में मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते बालक ने खुद को किया कमरे में बंद, फिर हुआ बड़ा हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के लोकमणिपुर सिगड्डी में मोबाइल गेम की लत के चलते एक 18 वर्षीय बालक के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपर्द कर दिया है। कोटद्वार कोतवाली एसएसआई प्रदीप नेगी ने परिजनों के हवाले से बताया कि राहुल मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। मंगलवार रात को भी वह गेम खेल रहा था। गेम खेलते-खेलते उसने अपने को कमरे में बंद कर लिया। जब उसे खाना खाने के लिए बुलाने गये तो वह फंखे पर लटक रहा था।
एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि लोकमणिपुर सिगड्डी निवासी 18 वर्षीय राहुल पुत्र जगमोहन ने बीती मंगलवार रात को अपने कमरे में था। जब उसकी बहन उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई तो अंदर से दरवाजा बंद था। बहन ने उसे आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जिस पर उसने खिड़की से अंदर देखा तो राहुल पंखे से लटक रहा था। राहुल की बहन ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिजन आनन-फानन में राहुल को उतारकर राजकीय बेस अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।