कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना प्राथमिकता: एसएसपी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पार्किंग के लिए छ: स्थान चयनित, जाम से मिलेगी निजात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने कहा कि कोटद्वार में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है। नशे के प्रति पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है। जितने भी हिस्ट्रीशीटर हैं उनकी सूची बनाकर उन पर नजर रखी जा रही है। अवैध शराब, स्मैक बेचने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।
सोमवार को कोतवाली सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसएसपी पी. रेणुका देवी ने कहा कि कोटद्वार पुलिस ने पिछले एक माह के दौरान स्मैक, अवैध शराब के खिलाफ सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। एसएसपी ने कहा कि शहर में पार्किंग स्थल न होने के कारण यातायात व्यवस्था खराब हो रही है। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मालगोदाम रोड, पुराना सिद्धबली मार्ग, मोटर नगर सहित छ: पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये है। इन पर काम चल रहा है। पार्किंग व्यवस्था शुरू होने से शहर की यातायात व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी। दरअसल मुख्य बाजार दुकानों के बाहर वाहन खड़े होने के कारण पैदल निकलना तक मुश्किल होता है। शहर में यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क पर सफेद पट्टी डाली जायेगी, जो भी सफेद पट्टी के बाहर वाहन खड़ा करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। वर्तमान में सड़क पर सफेद पट्टी न होने से लोग सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा कर देते है, जिस कारण शहर में जाम की स्थिति बन रही है। एसएसपी ने कहा कि कौड़िया बैरियर के पास सड़क पर गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। एनएच से सड़क का काम करवाया जायेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, प्रभारी तहसीलदार विकास अवस्थी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुनील कुमार सफाई निरीक्षक नगर निगम कोटद्वार आदि उपस्थित रहे।

हाईवे पर खड़ी नहीं होगी ठेली
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम की ओर से करीब 1100 ठेलियों के लाइसेंस दिये गये है। जबकि बाजार में इससे कई अधिक ठेलियां घूम रही है। यह ठेलियां शहर में जाम का कारण भी बन रही है। सड़क किनारे ठेलियां खड़ी होने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल होता है। जबकि नगर निगम की ओर से ठेली को एक जगह खड़ी करने के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाता है। लाइसेंस की शर्तों में लिखा होता है कि ठेली को एक जगह पर खड़ा नहीं किया जायेगा, बल्कि ठेली को घूमाते रहना होगा लेकिन कोटद्वार में गोखले मार्ग, बदरीनाथ मार्ग, पटेल मार्ग, मालगोदाम रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर ठेलियां खड़ी होने से जाम की स्थिति बनी रहती है।
नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि निगम में करीब 1100 ठेलियां पंजीकृत है। सड़क किनारे ठेली खड़ी होने पर दो बार चालान किया जाता है, तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाता है। जनपद पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने कहा कि हाईवे पर ठेलियों को खड़ा नहीं किया जायेगा। हाईवे पर ठेली खड़े करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस को सुझाव दिया कि 1100 ठेलियों को जनसंख्या के हिसाब से वार्ड के अनुसार बांट दिया जाय तो शहर में ठेलियों की संख्या काफी कम हो जायेगी।

गल्ली-मोहल्लों में नहीं लगेगी पटाखा की दुकानें
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने कोतवाली सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बार प्रशासन ने बाजार सहित भीड़भाड़ वाले जगहों पर आतिशबाजी की दुकानें लगाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, जहां पर दुर्घटना होने की आशंका हो।
एसएसपी ने आगामी आने वाले त्यौहारों में कानून व्यवस्था, सरकार की नई गाइडलाइन के तहत जनमानस की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को लेकर अधिनस्थों को आवश्यक दिश निर्देश दिये। एसएसपी ने बताया कि दीपावली त्यौहार के दौरान आगजनी से बचने के लिए गली-मोहल्लों में पटाखों की दुकानों को नहीं लगाया जाएगा। पाटाखा की दुकानों को लगाने के लिए खुली जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर पटाखा व्यापारी लाइसेंस बनाकर अपनी दुकानें लगा सकते हैं। बता दें कि दीपावली के दौरान दुकानदार गली, मोहल्लों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की दुकान लगा देते हैं। जिससे दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है। कईं ऐसे जगहों पर भी दुकानें सजी रहती हैं, जहां फायर बिग्रेड के वाहन नहीं घुस पाते। ऐसे में बड़ी घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है।

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने कोतवाली सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बार प्रशासन ने बाजार सहित भीड़भाड़ वाले जगहों पर आतिशबाजी की दुकानें लगाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, जहां पर दुर्घटना होने की आशंका हो।
एसएसपी ने आगामी आने वाले त्यौहारों में कानून व्यवस्था, सरकार की नई गाइडलाइन के तहत जनमानस की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को लेकर अधिनस्थों को आवश्यक दिश निर्देश दिये। एसएसपी ने बताया कि दीपावली त्यौहार के दौरान आगजनी से बचने के लिए गली-मोहल्लों में पटाखों की दुकानों को नहीं लगाया जाएगा। पाटाखा की दुकानों को लगाने के लिए खुली जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर पटाखा व्यापारी लाइसेंस बनाकर अपनी दुकानें लगा सकते हैं। बता दें कि दीपावली के दौरान दुकानदार गली, मोहल्लों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की दुकान लगा देते हैं। जिससे दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है। कईं ऐसे जगहों पर भी दुकानें सजी रहती हैं, जहां फायर बिग्रेड के वाहन नहीं घुस पाते। ऐसे में बड़ी घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!