कोटद्वार में रेड जोन से चोरी छुपे आ रहे हैं लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सामाजिक संस्थान जनाधिकार मंच के सदस्यों ने कहा कि नगर निगम के वार्ड नंबर 14 आमपड़ाव व जौनपुर में रेड जोन से लगातार लोगों के आने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रेड जोन से लोग चोरी छिपे आमपड़ाव कोटद्वार आ रहे है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
मंच के अध्यक्ष आशाराम ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आमपड़ाव में रेड जोन दिल्ली और बिजनौर उत्तर प्रदेश से लगातार लोगों का आना जारी है। अभी तक कोटद्वार प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मी व पर्यावरण मित्रों के सहयोग से सुरक्षित था, लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार स्थिति दयनीय होती जा रही है। उन्होंने कहा कि रेड जोन से लोगों कोटद्वार की सीमा में प्रवेश कर रहे है। आमपड़ाव में लगातार बाहरी लोगों के आने का सिलसिला जारी है। अधिकांश लोग चोरी छिपे आ रहे है। प्रशासन के पास इनकी कोई जानकारी भी नहीं है और ना ही इनकी जांच हो रही है। जिससे आमपड़ाव में महामारी के फैलने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से रेड जोन से बिना अनुमति लेकर आमपड़ाव में आये लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।