जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। जनपद में चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें से तीन युवकों को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार और एक युवक को परामर्थ ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है। चारों युवकों की उम्र 20 से 35 साल के बीच है। जनपद में कोरोना के मरीज 34 से बढ़कर अब 38 हो गये है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि 26 मई को यमकेश्वर ब्लॉक निवासी 32 वर्षीय युवक दिल्ली से ऋषिकेश आया था। प्रशासन ने युवक को ऋषिकेश में ही क्वारंटाइन कर दिया था। युवक में कोरोना के प्राथमिक लक्षण नजर आने पर युवक के सौंपल को जांच के लिए भेजा था। युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कल्जीखाल, नैनीडांडा, थलीसैंण ब्लॉक निवासी एक-एक युवक मुम्बई महाराष्ट्र और दिल्ली से 26 मई को कोटद्वार पहुंच थे। स्थानीय प्रशासन ने इन युवकों को श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर, डॉ. पिताबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में क्वारंटाइन कर दिया था। तीनों युवकों में कोरोना के लक्षण नजर आने पर सैंपल जांच के लिए भेजे गये। तीनों की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने बताया कि तीन युवकों को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जबकि यमकेश्वर ब्लॉक निवासी युवक को परमार्थ ऋषिकेश में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि चारों युवक के सौंपल 28 मई को जांच के लिए भेजे गये थे। नायाब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममगांई ने बताया कि तीनों युवकों के संपर्क में आये 30 लोगों को आइसोलेट कर दिया है। 27 को आयुर्वेदिक अस्पताल सिम्बलचौड़, 3 को कलालघाटी में आइसोलेट किया गया है।