कोटद्वार-पौड़ी

हल्द्वानी में दंगों के बाद अलर्ट पर रही कोटद्वार पुलिस, चप्पे-चप्पे पर नजर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में तैनात की गई अतिरिक्त फोर्स
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी रख रही पुलिस नजर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में दंगे के बाद कोटद्वार पुलिस भी अलर्ट पर आ गई है। शुक्रवार को पूरे दिन संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त करती रही। वहीं, जुमे की नमाज को देखते हुए जामा मस्जिद के साथ ही क्षेत्र की अन्य मस्जिदों में पुलिस फोर्स तैनात की गई। शहरवासियों से भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुए बवाल के बाद कोटद्वार में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। घटना के बाद से पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार गश्त पर हैं। जिले से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी कोटद्वार भेजा गया है। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें लाठी-डंडों के साथ झंडाचौक, नजीबाबाद चौराह, लकड़ीपड़ाव व आमपड़ाव में तैनात किया गया। चिह्रित संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स के साथ ही पुलिस की गश्त चल रही थी। दोपहर के समय मस्जिदों में नमाज के समय पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी सहित तमाम पुलिस अधिकारी क्षेत्र में लगातार गश्त पर हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!