जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंडर-21 बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब कोटद्वार स्टेडियम ने अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
बीती एक जून से शुरू हुए टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। मवाकोट, यूनिक क्लब, आईएचएमएस- ए व कोटद्वार स्टेडियम क्लब ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला मवाकोट व कोटद्वार स्टेडियम के बीच खेला गया। जिसमें कोटद्वार स्टेडियम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर आयुष रावत, बेस्ट शटर तुषार, बेस्ट श्मेसर चिरांग कुकरेती एवं प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब शाहिल घंसेला को दिया गया। इस मौके पर धीरेन्द्र कंडारी, प्रमोद रावत, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव सतीश मौर्य, अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत, प्रमोद रावत, सत्येंद्र रावत, पावनीश चंदोला, नवनीत, परीक्षित रावत, दीपक बिष्ट, अशोक जखमोला आदि मौजूद रहे।