कोटद्वार की टीम रही दूसरे स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : टनकपुर चम्पावत में चल रही स्कूल स्टेट बक्सिंग प्रतियोगिता में कोटद्वार की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस सफलता पर अभिभावकों व खेल शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।
छात्रावास कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि चंपावत में 15 से 17 अक्टूबर तक समस्त जिलों के लिए बक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष प्रतियोगिता में कोटद्वार की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। बॉक्सर ने अपने पंचों का दम दिखाते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कोटद्वार के बॉक्सर ने सात स्वर्ण तीन सिल्वर व तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। दीपक रावत ने 44 से 46, अंशवीर ने 46 से 48, राज सिंह ने 48 से 50, धर्मेंद्र थापा ने 44 से 46, अयान खान ने 50 से 52, अभीषेक ने 52 से 54, सलमान ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। युवराज आर्या ने 44 से 46, वंश खाती ने 46 से 49 एवं धीरज कोरंगा ने 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, अंश ने 34 से 36, प्रत्युष डोभाल ने 54 से 57, हिमांशु बिष्ट 60 से 63 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता। इस मौके पर रक्षित जोशी, अभय धामी, अभिषेक सिंह, विनोद पंत, महेश कुकरेती, धीरेंद्र रावत, सुनील रावत आदि मौजूद रहे।