कोटद्वार ने जीती अंतर महाविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप की ट्राफी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री देव सुमन अंतर महाविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 की ट्राफी डॉक्टर पितांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ने जसपाल राणा कालेज ऑफ फिजिकली ऐजुकेशन ऐंड टेक्नोलॉजी देहरादून को 2-1 से हराकर अपने नाम की।
मुकाबले के शुरूआती क्षणों में दीपक नेगी के गोल ने कोटद्वार की टीम को बढ़ता दिला थी, जिसकी बरबरी देहरादून की टीम ने मध्यांतर से पूर्व अमन के गोल से कर दी। निर्धारित समय से पूर्व दीपक नेगी के एक ओर गोल से कोटद्वार की टीम को अजय बढ़त दिला दी। ऋतिक नेगी, अंकुर नेगी और मयंक रावत ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जानकी पवार ने विजेता कीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक सात गोल मारने वाले अखिलेश रावत को गोल्डन बूट, मोहित पटवाल को गोल्डन ग्लब्स, जसपाल राणा देहरादून के रोहित गोसाईं को बेस्ट मिडफील्डर व कोटद्वार महाविद्यालय के दीपक नेगी को फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच देकर पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय कोच हीरा डंडरियाल, खेल प्रभारी डॉ. संजीव कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 महाविद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान चयनित खिलाड़ियों की टीम 15 दिसम्बर से लुधियाना पंजाब में अयोजित होने वाले नॉर्थ जोन फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागी करेगी।