कोटद्वार नगर निगम टीम ने मास्क नहीं पहनने व गंदगी करने वालों के काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की रोक थाम के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए नगर निगम की टीम भी मुस्तैद हो गई है। गत दिवस नगर निगम की टीम ने मास्क नहीं पहनने और गंदगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।
बाजार में अधिकांश रेहड़ी, फड़ वालों के अलावा अधिकांश दुकानदार बिना मास्क पहने ही लोगों को सामान बेच रहे है। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना हुआ है। कोटद्वार बाजार में अधिकांश फल और सब्जी बेचने वाले जनपद बिजनौर से प्रतिदिन आते है। यह लोग बिना मास्क पहनने ही सामान बेचते हुए आसानी से देखे जा सकते है। स्थानीय लोग इसकी शिकायत भी कर चुके है। सोमवार देर सांय को नगर निगम की टीम ने गोखले मार्ग, बदरीनाथ मार्ग, पटेल मार्ग सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान मास्क न पहनने एवं गंदगी करने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते हुए 30 लोगों के चालान काटे। नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मास्क न पहनने और गंदगी करने पर 30 फड़, रेहड़ी और दुकानदारों का चालान किया गया है। उन्होंने व्यापारियों से कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की।