बजट में श्रेष्ठ राज्य बनाने को तमाम प्रावधान: कोठियाल

Spread the love

नई टिहरी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट में प्रदेश को इस दशक में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संपूर्ण तैयारियों का खाका खींचा गया है। जिसका प्रभाव जल्दी ही आम लोगों को दिखेगा। कर्नल कोठियाल भाजपा कार्यालय में बजट को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 77 हजार करोड़ से अधिक के बजट में प्रदेश के सर्वांगीण विकास को लेकर तैयारियों की गई है। बजट में प्रदेश के विकास के लिए पुराने नियम कानूनों को बदलने का भी प्रावधान है। जिसमें एक्सपर्टों की मदद से पूरी तैयारी के साथ बदलाव किये जायेंगे। प्रदेश सरकार ने युवाओं, महिलाओं, बजुर्गों से स्टूडेंट को ध्यान में रखते हुए बजट में तमाम प्रावधान किये हैं। इसके अलावा बजट की मदद से प्रदेश में तकनीकी कौशल बढ़ाने, उन्नति षि व उद्यानिकी, आपदा व पुर्नवास तंत्र को मजबूत करने, मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने, ईको टूरिज्म के साथ एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ाने, ट्राउट मछली के उत्पादन के लिए नीती, टिहरी झील में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 15 करोड़ की राशि का प्रावधान, नेशनल पार्कों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाना, कौशल विकास की मदद से प्रत्येक क्षेत्र में एक्सपर्ट लोगों का पैदा करना, उन्नत पशुपालन को विकसित करना, सैन्य कल्याण को प्रदेश में मजबूत करना, प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों को गौचर व चिन्यालीसौड़ की भाँति एअर कनेक्टिविटी से जोड़ना, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डाक्टरों को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाना, शिक्षा को सुगम बनाना, युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर खेल के क्षेत्र में सुधार करने के कामों के लिए प्रावधान किये गये हैं। प्रदेश को रोजगार के स्वरोजगार से बढ़ाने के लिए पर्यटन व उर्जा के क्षेत्र में तमाम विकल्पों को खोलने की ओर कदम बढ़ाने का काम बजट के भीतर किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *