कोतवाल और पीआरडी की महिला जवान पर पुष्प वर्षा
संवाददाता, पिथौरागढ़। जान जोखिम में डालकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। पहाड़ी जायका की टीम ने मुख्यालय के गांधी चौक में ड्यूटी में तैनात पीआरडी की महिला जवान और कोतवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।शनिवार को गांधी चौक में पहाड़ी जायका टीम के सदस्यों ने पीआरडी की महिला जवान देवकी भट्ट और कोतवाल विजेंद्र शाह पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। पीआरडी महिला जवान देवकी ने कहा कि सम्मान पाकर गौरवांवित महसूस करी रही हूं।। पूरी निष्ठा से क्षेत्र को कोरोना से बचाने के लिए आगे भी कार्य करती रहूंगी। कोतवाल बिजेंद्र शाह ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जा रही है। पहाड़ी जायका टीम की नंदा बिष्ट ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं के कारण ही सीमांत सुरक्षित है। यह सभी इससे भी ज्यादा सम्मान के पात्र हैं।