कोतवाली पहुंचा वेतन नहीं देने का मामला
संवाददाता, नैनीताल। शहर में एक होटल कारोबारी की ओर से कर्मचारी को वेतन नहीं देने का मामला कोतवाली पहुंचा। जानकारी के अनुसार शहर के मल्लीताल स्थित सूखाताल निवासी एक होटल कर्मचारी ने होटल प्रबंधक पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है। उसने कोतवाली पुलिस से वेतन दिलाने की गुहार लगाते हुए बताया बीते कई माह से पैसे नहीं मिलने से होटल पर उसका 35 हजार बकाया है। इस पर पुलिस ने होटल संचालक को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। इसके बाद होटल संचालक ने कर्मचारी को वेतन देने का आश्वासन दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुलह के बाद घर भेज दिया।