कोविड-19 वैक्सीनेशन किसी भी तरह हानिकारक नहीं: सीएमएस राणा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन कार्यक्रम संपादित किये गये। जिसके तहत 11 अस्पतालो में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन किया गया। जिला अस्पताल पौड़ी में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन ट्रायल के दौरान सीएमएस आरएस राणा ने कहा जनपद में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया गया और प्रथम चरण में 25 हेल्थ वर्कर्स को कोविड वैक्सीन ट्रायल के तौर पर लगाई गई। जिसके बाद उन्हें 30 मिनट के ऑब्जर्वेशन में रखा गया। उन्होंने कहा कि ड्राई रन के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन किसी भी तरह हानिकारक नहीं है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन ट्रायल की जानकारी बेव के माध्यम से ली। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन कार्यक्रम 11 अस्पतालों को चिन्हित किया गया। जिसमें 11 टीमों के 66 लोगों ने अपनी सेवा दी। प्रत्येक टीम में 5 वैक्सीनेशन ऑफिसर, एक डाटा एंट्री आपरेटर सहित टीम में 6 कार्मिक मौजूद थे। प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्र में 25-25 लोगों को ड्राइ रन वैक्सीनेशन के लिए नामांकित किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद के 11 सेंटरों में सुबह 10 बजे से ड्राइ रन टीकाकरण प्रारम्भ हुआ, जिसके तहत 25 लोग नामांकित किये गए थे। जनपद के बेस अस्पताल श्रीनगर, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, सीएचसी खिर्सू, सीएचसी कोट, जिला अस्पताल पौड़ी, सीएचसी सतपुली, हंस अस्पताल चमोलीसैण सतपुली, सीएचसी पाटीसैण, पीएचसी लालपानी, संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार एवं पीएचसी लक्ष्मणझूला में ड्राइ रन ट्रायल चलाया गया।