कोविड काल के दौरान हुई अध्ययन क्षति पर शिक्षकों ने की चर्चा
डायट में हुई दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चडीगांव में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) एवं जिला संदर्भ समूह (डीआरजी) के तहत सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को नवाचार के माध्यम शिक्षण की जानकारी दी गई।
शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के प्रभारी डॉ. शिवकुमार भारद्वाज, डीआरजी के प्रभारी डॉ. विजय प्रसाद सेमवाल ने शिक्षकों को नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। नवंबर 2021 में होने वाली एनएएस की परीक्षा के संबंध में डॉ. भारद्वाज ने बताया कि इसके लिए हमें स्कूल स्तर पर छात्र-छात्राओं को तैयार करना होगा। यह परीक्षा कक्षा 3 व 5 में तीन विषयों, कक्षा आठ में चार विषयों में होगी। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य महावीर सिंह कलेठा ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से हम छात्रहित के लिए शिक्षकों को नवाचार के माध्यम से नई जानकारियां दे सकते हैं। इस अवसर अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के जगमोहन कठैत द्वारा कोविड-19 के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान के संबंध में जानकारी देते हुए एक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया और इस पाठ्य क्षति को पूरा करने के लिए आगे किस प्रकार तैयारी की जाए इस संबंध में चर्चा की गई। वर्कशीट के माध्यम से भी पाठ्य क्षति को कम करने के लिए प्रयास कर सकते हैं। इस संबंध में सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए और वर्कसीट को पाठ्य क्षति को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण समझा गया। इस अवसर पर दोनों विषयों के करीब 60 शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।